diya mirza not use senetary pads in periods
WHAT!diya mirza not use senetary pads in periods
पीरियड्स में सैनिटरी नैपकीन यूज नहीं करतीं दीया मिर्जा
पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल किए जाने सैनिटरी नैपकिन को लेकर भी दीया ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। दीया ने बताया कि पीरियड्स में नॉर्मल सैनिटरी नैपकीन का इस्तेमाल नहीं करती। इसकी जगह नष्ट होने वाले बायो नैपकीन यूज करती हूं। बातचीत के दौरान दिया ने बताया कि सैनिटरी नैपकिन पर्यावरण को बहुत प्रदूषित कर रहे हैं इसलिए मैं सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना बंद कर चुकी हू्ं। इसकी जगह मैं 100 प्रतिशत प्राकृतिक रूप से नष्ट होने वाले बायोडिग्रेडबल नैपकिन का इस्तेमाल करती हूं। मैं जानती हूं कि एक एक्टर होने के नाते मेरा यह कहना बहुत बड़ी बात है क्योंकि हम इसका ऐड भी करते हैं लेकिन अगर मुझे इसके लिए कोई ऑफर भी आता है तो मैं मना कर देती हूं।